उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व PCC अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की पत्नी, बेटी की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव - Kishore Upadhyay's wife Corona Positive

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की पत्नी और बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. उनको भी दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें, किशोर उपाध्याय का भी कोविड-19 का ट्रीटमेंट दून अस्पताल में चल रहा है.

Dehradun Corona News
Dehradun Corona News

By

Published : Jan 8, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 7:12 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय कोरोना संक्रमित होने के बाद दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. अब उनकी पत्नी और बेटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें भी दून अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक किशोर उपाध्याय की पत्नी और बेटी की स्थिति सामान्य है.

दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री के मुताबिक मेडिकल कॉलेज के फिजिशियन की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि संभवत दो से तीन दिन के भीतर किशोर उपाध्याय को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. बता दें, किशोर उपाध्याय की 3 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं. सीटी स्कैन में उनके फेफड़ों में हल्का संक्रमण पाया गया था. इसके अलावा उन्हें बुखार और हल्की खांसी की भी शिकायत थी.

वन विभाग के कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ विनोद सिंघल और आईएफएस अधिकारी अमित वर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वन विकास निगम में अब तक करीब 17 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वन विभाग में ऐसे कई सारे कर्मचारी हैं जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. अब भी कई लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. वन विकास निगम के कार्यालय को भी फिलहाल बंद कर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. इसके अलावा जो कर्मचारी इनके संपर्क में आए हैं, वह भी आइसोलेशन में चले गए हैं. खुद मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक भी आइसोलेट हो चुके हैं. वहीं, कर्मचारियों को सोमवार तक घर पर ही रहने के निर्देश भी दिए गए हैं.

पढ़ें- वैक्सीनेशन: प्रदेश के हर जिले में ड्राई रन, तैनात होंगे BLO

प्रदेश में चल रहा कोरोना का ड्राइ रन

बता दें, पूरे देश में इस समय कोविड की वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है. उत्तराखंड में भी ये ड्राई रन हर जिले के 10 बूथों पर रखा गया है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग कोविड वैक्सीन को लेकर अपनी तैयारियों को परखेगा. कोरोना की वैक्सीन आने से पहले की जा रही एक्सरसाइज में शासन-प्रशासन द्वारा सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन का ड्राई रन करवाया जा रहा है. सबसे पहले देहरादून जिले में वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. जिसके बाद आज से पूरे प्रदेश में 93 हजार स्वास्थ्य कर्मियों पर टीकाकरण का अभ्यास किया जाना है.

Last Updated : Jan 8, 2021, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details