देहरादूनः परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल को शिफ्ट करने का मामला अब मुख्यमंत्री दरबार तक पहुंच गया है. मामले को लेकर किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. जहां पर उन्होंने धरना स्थल को शिफ्ट ना करने की मांग की.
दरअसल, बीते कुछ समय से देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल को शहर से दूर शिफ्ट करने की बात कही जा रही है. फिलहाल, इस धरना स्थल पर एनआरसी के खिलाफ कई महिलाएं और तमाम दूसरे संगठन विरोध कर रहे हैं. इन्हीं खबरों के बीच कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में सीपीएम और सपा के नेताओं समेत एनआरसी का विरोध करने वाली महिलाएं भी मुख्यमंत्री से मिली.