देहरादून:शुक्रवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उत्तराखंड कांग्रेस की पूरी लीडरशिप राहुल गांधी से मिली थी. मुलाकात के बाद हरीश रावत और गणेश गोदियाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसके साथ कुछ अन्य कांग्रेस नेता भी राहुल गांधी से मिले थे.
उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी दिल्ली में राहुल गांधी से मिले थे. किशोर की राहुल गांधी से क्या बात हुई इसका खुलासा तो नहीं हो सका, लेकिन इस मुलाकात के भी उत्तराखंड में चर्चे हो रहे हैं. किशोर उपाध्याय के साथ उनकी पत्नी सुमन भी दिल्ली गई थीं. किशोर उपाध्याय के साथ उनकी पत्नी भी राहुल गांधी से मिली हैं.
दरअसल 22 दिसंबर को कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने एक ट्वीट (Harish Rawat tweeted) कर दिया था. इस ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस हाईकमान के साथ उत्तराखंड संगठन को भी लपेटे में लिया था. इसके बाद उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक के सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में कांग्रेस हाईकमान ने हरीश रावत समेत पूरी उत्तराखंड कांग्रेस की टॉप लीडरशिप को दिल्ली तलब कर दिया था.
पढ़ें:ETV भारत से बात करते हुए हरक सिंह ने फिर जताई नाराजगी, कहा- मेडिकल कॉलेज का हल निकलने तक नहीं मानूंगा
हरीश रावत, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, यशपाल आर्य ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव भी इस मुलाकात के समय मौजूद थे. इसके साथ ही किशोर उपाध्याय की अलग से राहुल गांधी के साथ मुलाकात ने भी नई चर्चा को जन्म दे दिया है. वैसे किशोर उपाध्याय के गांधी परिवार के साथ राजीव गांधी के जमाने से गहरे संबंध हैं.