उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में किसान गोष्ठी का आयोजन, बैंक अधिकारियों ने किसानों को दी जानकारी - Agricultural card distributed

विकासनगर के ग्राम पंचायत नेवी के साहिया में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक व बैंक के कृषि अधिकारी ने किसानों को कृषि कार्ड, डेयरी उद्योग, मशरूम की खेती, ट्रांसपोर्टेशन के बारे में जानकारी दी.

etv bharat
किसानों को योजनाओं से कराया रूबरू

By

Published : Dec 24, 2020, 7:19 PM IST

विकासनगर: ग्राम पंचायत नेवी के साहिया में पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक अरविंद कुमार मिश्रा ने किसानों को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि वह अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कृषि कार्ड संबंधित 57 लाख के ऋण का वितरण भी किया.

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही आत्मनिर्भर भारत ग्राम संपर्क अभियान के तहत पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ग्राम पंचायत नेवी के साहिया में कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया. कृषि गोष्ठी में क्षेत्र के लगभग ढाई सौ किसानों ने प्रतिभाग किया. इस मौके पर किसानों ने बैंकों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारियां ली. पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक व बैंक के कृषि अधिकारी ने किसानों को कृषि कार्ड, डेयरी उद्योग, मशरूम की खेती, ट्रांसपोर्टेशन के बारे में जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि बैंकों द्वारा किसानों को ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है, साथ ही फसल बीमा योजना वह दुर्घटना बीमा योजना अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. वहीं, गोष्ठी के दौरान बैंक के सबसे पुराने खाताधारक को सम्मानित भी किया गया. इस गोष्ठी में उपस्थित किसानों द्वारा मुख्य प्रबंधक अरविंद कुमार मिश्रा को समस्याओं के बार में भी बताया गया.

ये भी पढ़ें :6 विधेयक और अनुपूरक बजट पास होने के साथ विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त, जानिए और क्या हुआ

वहीं, मुख्य प्रबंधक अरविंद कुमार मिश्रा ने किसानों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने की बात कही. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा बैंकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक पहुंच बनाकर ग्रामीणों को सरकार की योजनाएं जो बैंकों द्वारा संचालित की जा रही है. उसका दूरस्थ किसानों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि आज कृषि कार्ड संबंधित 57 लाख के ऋण वितरण भी किए गए हैं. जबकि, 6 लाख के लघु एवं सूक्ष्म ऋण वितरण की स्वीकृति पत्र भी दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details