ऋषिकेश: कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में अपना योगदान दे रहा है. आज छिद्दरवाला में किसान मोर्चा द्वारा किसानों को बड़ी संख्या में मास्क और हैंड सैनिटाइजर का वितरण किया गया.
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि अधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण का कोई प्रभाव नहीं है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खों को अपनाकर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं. उन्होंने किसान मोर्चा द्वारा किसानों को वितरित किए जा रहे सैनिटाइजर एवं मास्क के लिए प्रशंसा की.