मसूरी:निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर किसान कांग्रेस कमेटी ने आक्रोश व्यक्त किया है. उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास चौहान एवं शहर किसान कांग्रेस कमेटी की शहर अध्यक्ष माधुरी टम्टा के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन सौंपा है. संगठन का कहना है कि जल्द से जल्द इस समस्या का निस्तारण किया जाए.
पढ़ें-CPU के खिलाफ भाकियू का प्रदर्शन, लगाया किसानों के उत्पीड़न का आरोप
किसान कांग्रेस कमेटी का कहना है कि शहर के निजी स्कूल वर्तमान में स्कूल बसों का किराया दोगुने से ज्यादा ले रहे हैं. शहर किसान कांग्रेस कमेटी ने कहा कि कोरोनाकाल से अभी तक आम जनता उभरी नहीं है. लोगों का काम अभी ढंग से चल नहीं रहा है. वहीं, अब स्कूल खुलने के बाद बस का किराया 2,500 रुपये कर दिया गया है, जिससे अभिभावक काफी परेशान हैं.
किसान कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि स्कूल बस का किराया 900 से बढ़ाकर सीधा 2,500 रुपये कर दिया गया है. इसे लेकर अभिभावक परेशान हैं. वहीं, कांग्रेस किसान कमेटी की मसूरी शहर अध्यक्ष माधुरी टम्टा ने बताया कि अपर जिला अधिकारी वित्त बुधियाल ने कहा है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही सभी स्कूलों को स्कूल बस संचालित करने की अनुमति दी गई है. यदि कोई स्कूल अपनी मनमानी कर रहा है तो उस स्कूल को आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे.