देहरादूनः किन्नर नेता रजनी रावत के बागेश्वर में जमीन के सौदे से जुड़े वायरल वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में रजनी रातव, स्थानीय महिला को नगद के रूप में काफी रुपये और चेक देती नजर आ रही है. पूरा मामला करीब ढाई करोड़ का बताया जा रहा है. करोड़ों के कैश का लेन-देन वाला वीडियो, वायरल होने के बाद किन्नर नेता रजनी रावत पर अब टैक्स विभाग ने भी नजरें टेढ़ी कर दी है. वित्त मंत्री उत्तराखंड सरकार प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि यदि कुछ भी गड़बड़ पाई जाती है तो दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
उत्तराखंड की किन्नर नेता रजनी रावत के तकरीबन ढाई करोड़ के कैश लेन-देन के वायरल वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. बागेश्वर में जमीन की खरीद फरोख्त को लेकर किन्नर नेता रजनी रावत पर तमाम आरोप लग रहे हैं. दूसरी तरफ अब उत्तराखंड का कर विभाग ने भी किन्नर नेता रजनी रावत की तरफ अपनी नजरें टेढ़ी कर ली है. तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रजनी रावत के कैश लेन-देन वाले वीडियो का कर विभाग ने संज्ञान लिया है.
वित्त मंत्री ने लिया मामले का संज्ञान: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि इस बारे में जानकारी ली गई है. अभी इस प्रकरण पर स्पष्ट रूप से कुछ कहना सही नहीं होगा. मामले पर जल्द विभाग को निर्देशित किया जाएगा. यदि किसी भी तरह की कोई वित्तीय गड़बड़ी पाई जाती है तो दोषी पर कड़ी कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में किन्नरों के बीच हुई ढाई करोड़ की अजीबो-गरीब डील, वीडियो से मचा हंगामा, विवाद शुरू