उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी के झड़ीपानी क्षेत्र में मिला किंग कोबरा प्रजाति का सांप, लोगों में दहशत - King cobra snake found near Oakgrove School

मसूरी में किंग कोबरा प्रजाति का सांप मिला है. जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

king-cobra-snake-found-in-jharipani-area-of-mussoorie
मसूरी के झड़ीपानी क्षेत्र में मिला किंग कोबरा प्रजाति का सांप

By

Published : Oct 9, 2021, 10:21 PM IST

मसूरी: झड़ीपानी क्षेत्र में ओकग्रोव स्कूल की मुख्य सड़क पर किंग कोबरा प्रजाति का एक जहरीला सांप मिला. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर किंग कोबरा सांप को पकड़ा. बाद में इस जहरीले सांप को जंगल में छोड़ा गया.

बताया जा रहा है कि ये किंग कोबरा सांप काफी जहरीला प्रजाति का है. अगर यह अपना जहर किसी के शरीर में छोड़ दे तो उस व्यक्ति की चंद मिनटों में मौत हो जाती है. मसूरी में किंग कोबरा प्रजाति के सांप नहीं पाये जाते हैं. वन विभाग में किंग कोबरा जैसे प्रजाति का मसूरी में सांप मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें-भारतीय सैन्य अकादमी के पास से 'बहरूपिया' जवान गिरफ्तार, नाम-पता-काम सब फर्जी, जांच में जुटी इंटेलिजेंस

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किंग कोबरा प्रजाति के सांप गर्म इलाके में पाए जाते हैं. मसूरी का झड़ीपानी का क्षेत्र गर्म है. हो सकता है कि किंग कोबरा प्रजाति का सांप भटक कर यहां आ गया होगा. वन विभाग किंग कोबरा प्रजाति के सांप के मिलने के बाद काफी सतर्क हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details