देहरादून: किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ (Kichha MLA Tilak Raj Behad ) ने सरकार पर कांग्रेस के नेताओं के उत्पीड़न का आरोप (Harassment of Congress leaders) लगाया है. जिसे लेकर तिलक राज बेहड़ ने आज तिलकराज बेहड़ ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा भी उनके साथ मौजूद रहे.
सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठे तिलक राज बेहड़, सत्ता पक्ष पर लगाये गंभीर आरोप - Kichha MLA Tilak Raj Behad
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ (Kichha MLA Tilak Raj Behad) ने आज मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया. पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला पर बैरिकेडिंग लगाकर रोका. जिसके बाद तिलकराज बेहड़ वहीं धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने सरका र(Harassment of Congress leaders) पर गंभीर आरोप लगाये.
मुख्यमंत्री आवास पर धरना देने जा रहे तिलकराज बेहड़ (Kichha MLA Tilak Raj Behad ) को पुलिस ने जबरन रोका. हाथीबड़कला पर बैरिकेडिंग लगाकर रोके जाने से नाराज तिलकराज बेहड़ वहीं धरने पर बैठ गए. कुछ देर बाद किच्छा विधायक के धरना दिए जाने की जानकारी मिलने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) भी धरने में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने तिलकराज बेहड़ की मांगों को जायज बताया.
तिलकराज बेहड़ (Kichha MLA Tilak Raj Behad ) ने कहा किच्छा विधानसभा क्षेत्र में सरकार के इशारे पर लोगों को पीटा जा रहा है. उन्होंने कहा अब तक 8 से लेकर 10 लोग पीटे जा चुके हैं. मारपीट में कई लोगों के हाथ पैर टूट गए हैं. वे अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. मारपीट करने वाले लोगों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. तिलक राज बेहड़ का कहना है कि किच्छा विधानसभा में मांस की तस्करी और खनन का कारोबार फल-फूल रहा है. उन्होंने कहा वहां के हालात बद से बदतर हो गए हैं. उन्होंने कहा आज तो वह मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं, लेकिन कल उन्हें विधानसभा में धरने पर बैठने पर मजबूर होना पड़ेगा. तिलक राज बेहड़ ने कहा अपनी बातों को लेकर वह मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे लेकिन पुलिस उन्हें जबरन रोक रही है.