उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

25 नवंबर से शुरू होगा खेल महाकुंभ, पहली बार तैराकी, तीरंदाजी और तलवारबाजी को किया गया शामिल - उत्तराखंड न्यूज

खेल महाकुंभ में पहली बार तैराकी, तीरंदाजी और तलवारबाजी को भी शामिल किया गया है. जिसका आयोजन राज्य स्तर पर अंडर-14 व अंडर-17 बालक-बालिका वर्ग में किया जाएगा.

fake

By

Published : Nov 14, 2019, 2:38 AM IST

देहरादून: खेल महाकुंभ को लेकर शासन ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. इस संबंध में विभागिय मंत्री अरविंद पांडेय ने बुधवार को खेल महाकुंभ 2019 के लिए गठित की गई राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक ली. जिसमें निर्णय लिया गया कि 25 नवंबर 2019 से खेल महाकुंभ शुरू होगा. साथ ही बताया गया कि इस बार पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और फिर राज्य स्तर पर 16 खेल प्रतियोगितायें खेली जाएंगी.

बैठक में खेल मंत्री पांडेय ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया जाए ताकि उनका मनोबल बढ़े. मंत्री ने कहा कि खेल महाकुंभ का उद्देश्य पूरा हो इसके लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए. गरीब प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उनकी हर संभव सहायता की जाए.

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किए जाने की भी संभावनाएं तलाश की जानी चाहिए, साथ ही पंचायत स्तर तक प्रतिभाएं तलाशने का कार्य लगातार किया जाए.

पढ़ें- बहला-फुसलाकर करवाई नाबालिग की कोर्ट मैरिज, 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज

खेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकें, इसके लिए राज्य स्तर से पंचायत स्तर तक व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए. खेल महाकुंभ की अवधि के दौरान सभी खिलाड़ियों के रहने, खाने, फर्स्ट-एड आदि की उचित व्यवस्था की जाए. खिलाड़ियों की संख्या के अनुरूप टॉयलेट की व्यवस्था भी की जाए. इसके अलावा प्रदेश से बाहर अन्य खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के ट्रैक सूट, जूते और किट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएय

खिलाड़ियों को नेशनल गेम्स 2021 में मिलेगा मौका
25 नवंबर से शुरू होने वाले खेल महाकुंभ में पहली बार अंडर-12 आयु वर्ग के लिए भी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है. अंडर-12 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कॉलेज में दाखिला दिया जाएगा. इसके साथ ही ब्लॉक, जनपद व राज्य स्तर पर होने वाले प्रत्येक खेल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार, टीम चैंपियनशिप के लिए विजेता और उप विजेता को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. खेल महाकुंभ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगामी 2021 में होने वाले नेशनल गेम्स के लिए भी चयनित किया जाएगा.

पढ़ें- फीस बढ़ोत्तरी पर फूटा छात्रों का गुस्सा, जमकर किया प्रदर्शन

इन खेलों को पहली बार किया गया शामिल
खेल महाकुंभ में पहली बार तैराकी, तीरंदाजी और तलवारबाजी को भी शामिल किया गया है. जिसका आयोजन राज्य स्तर पर अंडर-14 व अंडर-17 बालक-बालिका वर्ग में किया जाएगा. इसके साथ ही कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, टेबल-टेनिस, ताईक्वांडो, बॉक्सिंग, जूडो, हैंडबाल, बास्केटबाल और हॉकी समेत कुल 16 प्रतियोगिताएं होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details