देहरादून:उत्तराखंड में एक और क्षेत्रीय पार्टी का उदय हो गया है. खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने नई पार्टी बना दी है. उमेश कुमार ने उत्तराखंड जनता पार्टी (Uttarakhand Janata Party) नाम से अपनी पार्टी का गठन किया है. उन्होंने देहरादून में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ नई पार्टी की घोषणा की.
आखिरकार उत्तराखंड जनता पार्टी के नाम से उमेश कुमार (mla umesh kumar formed new political party) ने पार्टी का गठन कर दिया है. बतौर निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने खानपुर विधानसभा सीट से सिंटिग विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को करारी शिकस्त दी थी. विधायक बनने के बाद उमेश कुमार अपनी राजनीति की एक अलग लाइन खींचते जा रहे हैं. राजनीति में कदम रखने से पहले उमेश कुमार बीजेपी और कांग्रेस को करीब से देख चुके हैं तो वहीं अब खुद विधायक बनकर विधानसभा पहुंचने के बाद उन्होंने एक अलग परिपाटी की शुरुआत कर दी.