उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP विधायक प्रणव चैंपियन के 25 साल के बेटे को लगी वैक्सीन, उठे कई सवाल - Khanpur MLA Pranav Singh Champion

प्रदेश में अभी 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन का काम शुरू नहीं हुआ है. लेकिन, खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के 25 साल के बेटे को पहले ही वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

khanpur-mla-pranav-singh-champions-son-gets-vaccinated
प्रणव चैंपियन के 25 साल के बेटे को लगी वैक्सीन

By

Published : May 6, 2021, 10:35 PM IST

Updated : May 7, 2021, 6:36 PM IST

देहरादून: प्रदेश के युवा जहां अभी वैक्सीनेशन का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के 25 साल के बेटे को पहले ही कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे का नाम दिव्य प्रताप है जो कि इंटरनेशनल शूटर भी हैं. उनकी उम्र अभी 25 साल है. राज्य का स्वास्थ्य महकमा यह कह रहा है कि अभी 18 साल से ऊपर के और 45 साल से नीचे के लोगों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में विधायक के बेटे को वैक्सीन पहले कैसे लग गई, यह बड़ा सवाल है.

प्रणव चैंपियन के 25 साल के बेटे को लगी वैक्सीन

इस बारे में ईटीवी भारत ने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की एक गाइडलाइन है, जिसमें नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों को वैक्सीन लगाये जाने की बात कही गई है. उसी के तहत दिव्य प्रताप को वैक्सीन लगाई गई है.

वैक्सीन लगवाते दिव्य प्रताप.

पढ़ें-चमोली के घाट विकासखंड में फटा बादल, अलकनंदा नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर अलर्ट जारी

वहीं, इस बारे में उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि फिलहाल उनके पास ऐसी कोई भी जानकारी नहीं है कि किसी खिलाड़ी या गणमान्य के परिजनों को वैक्सीन लगाई जाए. हालांकि ईटीवी भारत के संज्ञान में भी ऐसी कोई बात अब तक नहीं आई है कि किसी भी राज्य के खिलाड़ी या एथलीट को वैक्सीन लगाने के लिए राज्य या स्वास्थ्य महकमा कोई शासनादेश जारी कर भूल गया हो.

Last Updated : May 7, 2021, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details