देहरादून: प्रदेश के युवा जहां अभी वैक्सीनेशन का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के 25 साल के बेटे को पहले ही कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे का नाम दिव्य प्रताप है जो कि इंटरनेशनल शूटर भी हैं. उनकी उम्र अभी 25 साल है. राज्य का स्वास्थ्य महकमा यह कह रहा है कि अभी 18 साल से ऊपर के और 45 साल से नीचे के लोगों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में विधायक के बेटे को वैक्सीन पहले कैसे लग गई, यह बड़ा सवाल है.
इस बारे में ईटीवी भारत ने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की एक गाइडलाइन है, जिसमें नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों को वैक्सीन लगाये जाने की बात कही गई है. उसी के तहत दिव्य प्रताप को वैक्सीन लगाई गई है.