उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दीपावली महोत्सव में खानपुर विधायक ने की शिरकत, कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल

उत्तरांचल प्रेस क्लब में दीपावली महोत्सव (Uttaranchal Press Club Diwali Festival) का आयोजन किया गया. महोत्सव में खानपुर विधायक उमेश कुमार (Khanpur MLA Umesh Kumar) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार ने प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था (Uttarakhand law and order) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अनुकंपा के आधार पर प्रदेश के जिलों में तैनात अधिकारियों को यदि हटा दिया जाए तो राज्य की कानून व्यवस्था अपने आप दुरुस्त हो जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 17, 2022, 2:14 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में दीपावली की धूम दिखाई देने लग गई है. इसी कड़ी में उत्तरांचल प्रेस क्लब में दीपावली महोत्सव (Uttaranchal Press Club Diwali Festival) का आयोजन किया गया. महोत्सव में खानपुर विधायक उमेश कुमार (Khanpur MLA Umesh Kumar) बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.

कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार ने प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था (Uttarakhand law and order) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अनुकंपा के आधार पर प्रदेश के जिलों में तैनात अधिकारियों को यदि हटा दिया जाए तो राज्य की कानून व्यवस्था अपने आप दुरुस्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जिलों में अनुकंपा और राजनीतिक संरक्षण के आधार पर जो कप्तान सीओ, थानाध्यक्ष तैनात किए गए हैं, ऐसे अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए.
पढ़ें-चौखुटिया में महिला पतंजलि का महासम्मेलन, बाबा रामदेव बोले- एक लाख साधकों का शहर बसाएंगे

उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को पीएचक्यू में अटैच किया जाना चाहिए, जिसके बाद राज्य की कानून व्यवस्था अपने आप ठीक हो जाएगी. गौरतलब है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा है और पुलिस के सीनियर अधिकारी के इस्तीफे की मांग मुख्यमंत्री से की है. उनका कहना है कि राज्य की कानून व्यवस्था को बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री को कड़े कदम उठाने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details