देहरादून:पिछले एक साल से बीजेपी से निष्कासित चल रहे खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की सोमवार को घर वापसी हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने देहरादून स्थित अपने आवास पर चैंपियन की घर वापसी की घोषणा की है. इस दौरान चैंपियन ने ईटीवी भारत के साथ भी खास बातचीत की. ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए चैंपियन ने कहा कि उन्होंने एक साल पहले जो किया था उसके लिए उन्हें पछतावा है. वे कोशिश करेंगे की भविष्य में इस तरह की गलती न हो.
चैंपियन ने कहा कि बीजेपी ने भले ही एक साल पहले उन्हें पार्टी निष्कासित कर दिया था, लेकिन पार्टी के बाहर होते हुए भी उन्होंने बीजेपी के लिए काम किया है. पिछले पंचायत चुनाव में उन्होंने अपनी धर्मपत्नी देवयानी के साथ मिलकर बीजेपी के लिए काम किया है. आगे भी वे अपने परिवार के साथ बीजेपी के लिए काम करते रहेंगे.
विधायक चैंपियन की बीजेपी में घर वापसी पढ़ें-BJP कोर ग्रुप की बैठक के बाद टूटी नेताओं की उम्मीद, कैबिनेट विस्तार पर नहीं हुई चर्चा
पिछले साल उत्तराखंड के बारे में अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर चैंपियन का जो वीडियो वायरल हुआ था, उस पर जब चैंपियन से सवाल किया गया तो उन्होंने अपने उस बयान पर खेद जताते हुए कहा कि उनकी रगों में खुद गढ़वाल की माटी का खून बहता है. वे अपने घर के बारे में कभी ऐसा नहीं कह सकते हैं. वो वीडियो उनके खिलाफ एक दुष्प्रचार के तहत वायरल किया गया था.
वहीं इस बारे में चैंपियन की पत्नी देवयानी से भी बात की गई. उन्होंने कहा कि उनके पति विधायक चैंपियन में काफी बदलाव आया है और वह दिल के बुरे नहीं हैं. केवल दुष्प्रचार के चलते उन्हें बदनाम किया गया है, उनकी कोशिश है कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो.
बता दें कि पिछले साल खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह एक पार्टी के दौरान शराब पीते हथियार लहराते नजर आए थे. वीडियो में वह उत्तराखंड को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर रहे थे. इस बाद बीजेपी ने चैंपियन को पिछले साल 18 जुलाई को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. हालांकि अब चैंपियन को 13 माह में ही माफी मिल गई है.
विवादों से रहा है कुंवर प्रणव चैंपियन का पुराना नाता
हरिद्वार के खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन अकसर सुर्खियों में रहते हैं. पिछले साल जुलाई में उनका तमंचे के साथ नाचते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस दौरान उनके हाथ में शराब का गिलास भी था. जिसके बाद पार्टी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निष्कासित कर दिया गया था. लोकसभा चुनाव के दौरान भी विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच छिड़ी जुबानी जंग ने पार्टी को असहज कर दिया था.
2016 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले कुंवर चैंपियन पहले भी कई बार विवादों में रहे हैं. 2006 में उन पर बहादराबाद में रोडवेज बस के ड्राइवर पर फायरिंग का आरोप लगा. बताया जाता है कि उन्होंने साइड न देने पर फायरिंग की थी. वहीं, 2010 में मंगलौर के एक कार्यक्रम में फायरिंग करते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था. 2010 में ही रुड़की में एक होटल के मालिक पर गोली चलाने का आरोप लगा. 2013 में एक कैबिनेट मंत्री के आवास पर डिनर पार्टी में गोली चलाई. 2015 में हरिद्वार के पथरी में खनन को लेकर ग्रामीणों पर गोलियां चलाने का भी उन आरोप लगा.