मसूरी: खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन परिवार के साथ मसूरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मसूरी की शांत वादियों का दीदार किया. विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत वर्तमान समय में प्रदेश के हित को देखते हुए ही सभी निर्णय ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पार्टी के हर कार्यकर्ता और विधायकों को अपना कीमती समय दे रहे हैं और उनकी हर समस्याओं को गंभीरता से ले रहे हैं.
विधायक ने कहा कि वो मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं और उन्हें विश्वास है कि वर्तमान मुख्यमंत्री कम समय में प्रदेश के विकास को गति देंगे. उनके निर्णय और उनके कार्यकाल में किए जा रहे विकास कार्य उत्तराखंड में मील का पत्थर साबित होंगे. विधायक चैंपियन ने कहा कि पहाड़ों पर उद्योग लगाने के लिए उन्होंने सिडकुल के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा था जो कि स्वीकृत कर लिया गया है. शीघ्र ही उनके क्षेत्र में सिडकुल की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है.