डोईवाला:डोईवाला विधानसभा को एक और सौगात मिलने जा रही है. जिसमें डोईवाला के बड़ोवाला क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय स्थापित किया जाएगा. जिसके लिए जमीन तलाश ली गई है और जल्द ही केंद्रीय विद्यालय बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा.
बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला विधानसभा की जनता को एक केंद्रीय विद्यालय की सौगात जल्द ही मिलने जा रही है. बड़ोवाला ग्राम सभा में लगभग 5 एकड़ जमीन में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की जाएगी. जिसके लिए शासन द्वारा जगह का मुआयना कर लिया गया है. जल्द ही केंद्रीय विद्यालय निर्माण की कवायद की जाएगी.
डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय. यह भी पढ़ें:पौड़ी में तीन दिनों तक चलाया जाएगा राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान
वहीं एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि डोईवाला के बड़ोवाला ग्राम सभा में 5 एकड़ जमीन में केंद्रीय विद्यालय बनाने के लिए भूमि चिह्नित की गई है. जमीन का चयन करके रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है. साथ ही शासन स्तर से केंद्रय विद्यालय के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वहीं ग्राम प्रधान पंकज रावत ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय बनाने की पहल की गई है. इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हैं. उनका कहना है कि क्षेत्रीय जनता और छात्र-छात्राओं को इस स्कूल का बेहद लाभ मिलेगा. स्थानीय जनता ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताया है. उनका कहना है कि यह जमीन सीलिंग की थी, जो लंबे समय से विवादित थी. अब सरकार द्वारा इस जमीन का अधिग्रहण किया गया है.