मसूरी: जनपद टिहरी गढ़वाल के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के दिशा-निर्देशन में अवैध शराब, मादक पदार्थ आदि तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर लगातार टिहरी पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी टिहरी के निर्देश के बाद थानाध्यक्ष कैंपटी के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें थाना कैंपटी पुलिस टीम ने 3 लोगों को 642 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार (3 smugglers arrested with charas) किया है.
चरस तस्करों को चौकी नैनबाग के सामने के बैरियर राष्ट्रीय राजमार्ग विकासनगर-यमुनोत्री हाईवे से गिरफ्तार किया गया है. चरस तस्करों के खिलाफ कैंपटी में एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष कैंपटी शांति प्रसाद चमोली ने बताया चरस के तीन तस्कर रितेश गुप्ता, यूनुस और सूरज सिंह को 642 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद तरस की कीमत करीब ₹64,200 आंकी गई है.