देहरादून:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) आज देहरादून पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के लोगों को बिजली के मामले में चार गारंटी दी हैं. साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली फ्री (free electricity) देने, बिजली कटौती पर रोक, गलत बिल से जुड़े मामलों में पुराने बिल माफ करने और किसानों की बिजली पूरी तरह से माफ करने की गारंटी दी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो ज देहरादून में 4 गारंटी देने आए हैं. उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सरकारें बारी-बारी से प्रदेश को लूटती रही है. अब एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो अच्छा गवर्नेंस दे. लिहाजा, वह अपने इस दौरे में लोगों को चार गारंटी दे रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही पहला निर्णय फ्री बिजली को लेकर होगा, इसमें 300 यूनिट बिजली प्रत्येक परिवार को मुफ्त की जाएगी. गलत बिल वाले मामलों में पुराने बिल माफ किए जाएंगे, बिजली कटौती पूरी तरह से बंद की जाएगी और किसानों के बिल माफ करने का काम आम आदमी पार्टी सरकार करेगी. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह वादा करते हैं कि उनकी सरकार आने पर आने वाले 5 सालों तक कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा.