उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में केजरीवाल ने वादों को बताया गारंटी, कहा- 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे - 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे

दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड वासियों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है.

Chief Minister Arvind Kejriwal
Chief Minister Arvind Kejriwal

By

Published : Jul 11, 2021, 2:17 PM IST

Updated : Jul 11, 2021, 9:10 PM IST

देहरादून:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) आज देहरादून पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के लोगों को बिजली के मामले में चार गारंटी दी हैं. साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली फ्री (free electricity) देने, बिजली कटौती पर रोक, गलत बिल से जुड़े मामलों में पुराने बिल माफ करने और किसानों की बिजली पूरी तरह से माफ करने की गारंटी दी है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो ज देहरादून में 4 गारंटी देने आए हैं. उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सरकारें बारी-बारी से प्रदेश को लूटती रही है. अब एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो अच्छा गवर्नेंस दे. लिहाजा, वह अपने इस दौरे में लोगों को चार गारंटी दे रहे हैं.

उत्तराखंड को फ्री बिलजी देने का वादा.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही पहला निर्णय फ्री बिजली को लेकर होगा, इसमें 300 यूनिट बिजली प्रत्येक परिवार को मुफ्त की जाएगी. गलत बिल वाले मामलों में पुराने बिल माफ किए जाएंगे, बिजली कटौती पूरी तरह से बंद की जाएगी और किसानों के बिल माफ करने का काम आम आदमी पार्टी सरकार करेगी. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह वादा करते हैं कि उनकी सरकार आने पर आने वाले 5 सालों तक कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार होगी. खास बात यह है कि अरविंद केजरीवाल ने मंच से ही भाजपा और कांग्रेस के उन तमाम नेताओं को आम आदमी पार्टी में शामिल होने का न्योता दे दिया, जो इन पार्टियों में खुद को कुंठित और दबा हुआ महसूस कर रहे हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड पहुंचे सीएम केजरीवाल, ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे हर दूसरे या तीसरे महीने में आकर अपना वादा और गारंटी देंगे. केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने यह साफ कर दिया है कि वह उत्तराखंड वासियों को कोई मुफ्त बिजली नहीं देने जा रहे हैं, जबकि उन्होंने उत्तराखंड में जो मुफ्त बिजली देने का वादा किया है. उसके लिए बजट कहां से आएगा इसका भी पूरा खाका तैयार कर लिया है.

Last Updated : Jul 11, 2021, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details