नई दिल्ली/देहरादून: आम आदमी पार्टी लगातार दिल्ली से बाहर अपना दायरा बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. इसी क्रम में अब पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव जोर-शोर से लड़ने का फैसला किया है. आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी की तरफ से अभी से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं.
62 फीसदी ने कहा- चुनाव लड़े AAP
दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने उत्तराखंड में सर्वे कराया था, जिसमें 62 फीसदी लोगों का मानना है कि आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में चुनाव लड़ना चाहिए. इसलिए ये तय किया है कि पार्टी उत्तराखंड में चुनाव लड़ेगी. रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य चुनाव के मुद्दे होंगे. केजरीवाल ने यह भी कहा है कि राज्य में भाजपा और कांग्रेस से लोगों की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं और लोगों को अब आम आदमी पार्टी से उम्मीदें हैं.
आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जमीन मजबूत करने में जुटी है पार्टी
आपको बता दें कि 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. गौर करने वाली बात यह भी है कि आम आदमी पार्टी काफी पहले से ही यहां जमीन मजबूत करने में जुटी हुई है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद मार्च महीने में ही आम आदमी पार्टी ने दिनेश मोहनिया को उत्तराखंड का प्रभारी बनाया था और उन्हें वहां का संगठन मजबूत करने की जिम्मेदारी दी थी.
पढ़ें-भाजपा में शामिल हुए 'शाहीनबाग के प्रदर्शनकारी', कांग्रेस ने साधा निशाना
हो चुका है संगठन पुर्नगठन
इसी साल मई-जून में पार्टी ने उत्तराखंड में अपने संगठन पुनर्गठन का काम भी शुरू कर दिया था. अभी जबकि पार्टी आलाकमान की तरफ से चुनाव लड़ने की घोषणा हुई है, पार्टी इस प्रदेश में बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक के पदों पर नियुक्ति कर चुकी है. पार्टी की तरफ से 70 विधानसभाओं के लिए कुल 140 प्रभारी बनाए गए हैं. महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों में 2-3 प्रभारी बनाए गए हैं.