ऋषिकेशः केदारनाथ आपदा के 6 वर्ष पूरे होने पर रविवार को ऋषिकेश वन रेंज में आपदा के दौरान मृतकों की याद में पौधरोपण किया गया. इस दौरान सभी विभागों के लोगों ने अपनी जिम्मेदारी निभाने का फैसला लिया. ऋषिकेश मंदिर में उपजिलाधिकारी प्रेमलाल, तहसीलदार रेखा आर्य, महापौर अनीता ममगई के साथ सिंचाई विभाग और वन विभाग के लोगों ने आपदा के 6 वर्ष पूरे होने पर स्मृति वन लगाकर त्रासदी में मारे गए लोगों को याद किया.
महापौर अनीता ममगाई ने कहा कि इस स्मृति वन में चार धाम यात्रा करने वाले यात्री भी अपने पूर्वजों के नाम से पौधे लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं अपने सास के नाम से पौधारोपण किया है और वह इसकी देखरेख का पूरा ध्यान रखेंगी.