उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ विधायक मनोज रावत कोरोना पॉजिटिव, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की बैठक में हुए थे शामिल - कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव

प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. अब केदारनाथ के विधायक मनोज रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीते रोज मनोज रावत प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ बैठक में शामिल हुए थे. बैठक में कांग्रेस के कई नेताओं ने हिस्सा लिया था.

Manoj Rawat Corona Positive
मनोज रावत, केदारनाथ विधायक

By

Published : Oct 29, 2020, 8:21 AM IST

देहरादून:केदारनाथ के विधायक मनोज रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रुद्रप्रयाग जिले के अगस्मुनि में रावत ने बीती 23 तारीख को आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था, बुधवार को उनकी टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. फिलहाल, मनोज रावत दून मेडिकल कॉलेज के वीवीआईपी वार्ड में भर्ती हैं.

दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने ईटीवी भारत को जानकारी दी है कि मनोज रावत की स्थिति बेहतर है. बता दें, बीते रोज कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए हुए हैं. प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस के तमाम नेताओं से बैठक की.

पढ़ें- सीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर राज्यपाल से मुलाकात करना कांग्रेस की कोरी राजनीति- बीजेपी

प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व सांसद महेंद्र पाल, एआईसीसी सचिव व विधायक काजी निजामुद्दीन, एआईसीसी पूर्व सचिव प्रकाश जोशी के अलावा विधायक मनोज रावत ने भी हिस्सा लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details