देहरादून:केदारनाथ के विधायक मनोज रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रुद्रप्रयाग जिले के अगस्मुनि में रावत ने बीती 23 तारीख को आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था, बुधवार को उनकी टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. फिलहाल, मनोज रावत दून मेडिकल कॉलेज के वीवीआईपी वार्ड में भर्ती हैं.
दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने ईटीवी भारत को जानकारी दी है कि मनोज रावत की स्थिति बेहतर है. बता दें, बीते रोज कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए हुए हैं. प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस के तमाम नेताओं से बैठक की.