देहरादूनःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा (uttarakhand chardham yatra) का लगभग समापन हो चुका है. प्रसिद्ध केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं. जबकि, बदरीनाथ धाम की यात्रा जारी है. आगामी 20 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट भी बंद कर दिए जाएंगे. वहीं, इस बार 4,60,012 (चार लाख साठ हजार बारह) तीर्थ यात्री चारधाम यात्रा के लिए पहुंचे. जिनमें से 2 लाख 42 हजार से ज्यादा लोगों ने बाबा केदार के दर्शन किए. वहीं, गंगोत्री-यमुनोत्री में 66 हजार से ज्यादा यात्री पहुंचे.
गंगोत्री धाम के कपाट हो चुके बंदः चारधाम में सबसे पहलेगंगोत्री धाम (Gangotri Dham) के कपाट बंद हुए. अन्नूकूट पर्व पर गंगोत्री धाम के कपाट शुक्रवार यानी 5 नवंबर को सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए. मां गंगा की उत्सव डोली भोगमूर्ति के साथ शुभ बेला पर मुखबा गांव के लिए रवाना हुई. जो आज भैयादूज के मौके पर मुखबा गांव पहुंची. अब अगले छह महीने तक मां गंगा की पूजा-अर्चना शीतकालीन प्रवास मुखबा में ही की जाएगी. गंगोत्री धाम में इस बार 33,166तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए.
ये भी पढ़ेंःशीतकाल के लिए बंद हुए बाबा केदार के कपाट, इस बार 2.40 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये दर्शन
केदारनाथ के कपाट आज हुए बंद:केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट भैयादूज के पर्व पर यानी आज सुबह 8.30 बजे विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. कपाट बंद होने के बाद बाबा केदार की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar Temple) लाई जाती है, जहां शीतकाल में बाबा केदार की पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली के दर्शन करते हैं. यहां शीतकाल के छह महीने बाबा केदार की पूजा-अर्चना की जाती है. वहीं, इस बार 2 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों ने बाबा केदार के दर्शन किए. कपाट बंद होने के मौके पर 3012 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए. अभी तक 2,42,712तीर्थयात्री भगवान केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं.
यमुनोत्री धाम के कपाट भी हुए बंदः प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) के कपाट भैयादूज के अवसर पर यानी आज दोपहर 12:15 बजे विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. अब आगामी 6 महीने तक यमुना जी के दर्शन श्रद्धालु उनके शीतकालीन प्रवास खुशीमठ (खरसाली) में कर सकेंगे. वहीं, कपाटबंद होने के अवसर पर बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहित, श्रद्धालुजन और स्थानीय लोग मौजूद रहे. यमुनोत्री धाम में कपाट बंद होने के मौके पर 240 लोगों ने दर्शन किए. ऐसे में इस बार 33,306 तीर्थ यात्री यमुनोत्री धाम के दर्शन को पहुंचे.
ये भी पढ़ेंःविधि-विधान से शीतकाल के लिए बंद हुए यमुनोत्री धाम के कपाट, 6 माह तक खरसाली में होंगे दर्शन