देहरादून: लंबे इंतजार और कई दिनों के मंथन के बाद आखिरकार केदारनाथ के कपाट कल सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर खोल दिए जाएंगे. लेकिन लॉकडाउन के चलते इस बार पहली बार केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का मंजर बिल्कुल अलग होगा. वहीं, सरकार की तरफ से कपाट खोलने को लेकर क्या तैयारियों की गई हैं, इसकी जानकारी उत्तराखंड के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने दी.
बुधवार सुबह तय मुहूर्त पर खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, जानिए सरकार की विशेष तैयारियां - देहरादून न्यूज़
केदारनाथ के कपाट बुधवार 29 अप्रैल सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर खोल दिए जाएंगे. लेकिन लॉकडाउन के चलते इस बार पहली बार केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का मंजर बिल्कुल अलग होगा.
प्रदेश के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते राज्य में चल रहे लॉकडाउन की वजह से केदारनाथ धाम के कपाट इस बार पूरी सावधानी के साथ खोले जाएंगे और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कपाट खुलने के भव्य आयोजन को बिल्कुल सीमित किया गया है.
पढ़े: कांग्रेस को दूसरे राज्यों में फंसे 25 हजार लोगों का दर्द, सरकार पर साधा निशाना
मदन कौशिक ने कहा कि केदारनाथ को लेकर शासन द्वारा तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि केदारनाथ बाबा के दरबार पूरे विधि विधान के साथ सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए खोले जाएंगे. हालांकि लोगों को अभी दर्शन की अनुमति सरकार द्वारा नहीं दी गई है.