उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाईचारे की मिसाल: कांवड़ यात्रियों के लिए मुस्लिमों ने लगाया स्वास्थ्य शिविर - देहरादून

मुस्लिम समुदाय ने कांवड़ियों को भोजन कराकर आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया.

कांवड़ यात्रा में सौहार्द भाव को बढ़ा रहे मुस्लिम समाज के लोग

By

Published : Jul 29, 2019, 4:18 PM IST

देहरादून: जिले में मुस्लिम समुदाय ने कांवड़ियों को भोजन कराकर आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया. जिसमें चिकित्सकों ने कांवड़ियो का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया.

बता दें कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपसी भाईचारे और सौहार्द का परिचय देते हुए कांवड़ यात्रियों को भोजन कराया. उनका भाईचारा और प्रेम देखकर कांवड़ यात्री भी खींचे चले आए. आईएसबीटी के निकट मुस्कान चौक पर मुस्लिम समुदाय ने कांवड़ यात्रियों का जोरदार स्वागत किया.

इस दौरान पूर्व महापौर और धर्मपुर से विधायक विनोद चमोली, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रमुख शादाब शम्स, क्षेत्रीय पार्षद आफताब आलम आदि मौजूद रहे. वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि सच्चे भाव से जनसेवा करने से आपसी सौहार्द बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details