देहरादून:उत्तराखंड की लोक संस्कृति का महाकुंभ कौथिग-2022 (Kauthig-2022) का आयोजन होने जा रहा है. इस महोत्सव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. यह महोत्सव 11 नवंबर से 20 नवंबर तक गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज खेल मैदान रेसकोर्स में आयोजित होने जा रहा है.
बता दें कि कौथिग-2022 (Kauthig-2022) में लोकगीत, लोकनृत्य और पहाड़ की संस्कृति के विविध स्वरूप देखने को मिलेंगे. इसमें युगों से संजोई धरोहर, सभ्यता और विरासत के अलावा खान-पान वेशभूषा की छटा भी खूब बिखरेगी. महोत्सव के अध्यक्ष रोशन धस्माना ने बताया कि हमारा प्रयास है कि लोगों के सम्मुख पहाड़ के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्वरूप को भी प्रस्तुत किया जाए. उन्होंने बताया कि कौथिग में ढोल दमाऊं, रणसिंघा, मशकबीन आदिवासी यंत्रों की धुन पर भी लोग थिरकेंगे.