ऋषिकेश:दिल्ली पीसीएस जे-2019 की परीक्षा पास करने के बाद कात्यायनी शर्मा कंडवाल रविवार को अपनी ससुराल ऋषिकेश पहुंची है, जहां उनका परिवार के साथ अन्य लोगों ने भी भव्य स्वागत किया. कात्यायनी शर्मा कंडवाल के पति प्रांशु कंडवाल मूल रूप से पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक है. कात्यायनी का मायका भी पौड़ी में ही है.
दिल्ली में जज बनने के बाद पहली बार कात्यायनी शर्मा ऋषिकेश के प्रगति विहार स्थित अपने घर पहुंची थी. यहां उनके ससुर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सेवानिवृत्त डॉ. शशि कंडवाल और सास भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल सहित परिवार के सदस्यों ने तिलक लगाकर और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. कात्यायनी के पति प्रांशु कंडवाल बिजनेस मैन है.