उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली में जज बनने के बाद पहली बार घर पहुंचीं कात्यायनी, परिजनों ने किया जोरदार स्वागत - कात्यायनी शर्मा का ससुराल में हुआ जोरदार स्वागत

दिल्ली न्यायिक सेवा- 2019 की परीक्षा के परिणाम में कात्यायनी ने वरीयता सूची में दूसरा स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है.

कात्यायनी शर्मा कंडवाल
कात्यायनी शर्मा कंडवाल

By

Published : Dec 27, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 4:59 PM IST

ऋषिकेश:दिल्ली पीसीएस जे-2019 की परीक्षा पास करने के बाद कात्यायनी शर्मा कंडवाल रविवार को अपनी ससुराल ऋषिकेश पहुंची है, जहां उनका परिवार के साथ अन्य लोगों ने भी भव्य स्वागत किया. कात्यायनी शर्मा कंडवाल के पति प्रांशु कंडवाल मूल रूप से पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक है. कात्यायनी का मायका भी पौड़ी में ही है.

घर पहुंचने पर कात्यायनी का स्वागत करते हुए परिजन.

दिल्ली में जज बनने के बाद पहली बार कात्यायनी शर्मा ऋषिकेश के प्रगति विहार स्थित अपने घर पहुंची थी. यहां उनके ससुर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सेवानिवृत्त डॉ. शशि कंडवाल और सास भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल सहित परिवार के सदस्यों ने तिलक लगाकर और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. कात्यायनी के पति प्रांशु कंडवाल बिजनेस मैन है.

दिल्ली में जज बनने के बाद पहली बार घर पहुंची कात्यायनी.

पढ़ें-उत्तराखंड की बेटी दिल्ली में बनेगी जज, पीसीएस-जे परीक्षा में हासिल की दूसरी रैंक

कात्यायिनी शर्मा कंडवाल का परिचय

कात्यायनी शर्मा कंडवाल की प्राथमिक से हाईस्कूल तक की शिक्षा सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल पौड़ी और इंटरमीडिएट रिवर डेल स्कूल देहरादून में हुई है. क्लेट क्वालीफाई करने के बाद कात्यायनी ने एनएलआइयू भोपाल से एलएलबी और आइएलआई दिल्ली से एलएलएम की शिक्षा पूरी की. दिल्ली न्यायिक सेवा- 2019 की परीक्षा के परिणाम में कात्यायनी ने वरीयता सूची में दूसरा स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया.

Last Updated : Jan 16, 2021, 4:59 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details