विकासनगर:कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोरुवा में छात्राओं से अभद्रता मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट में वार्डन को दोषी पाया गया है. वार्डन को हटा दिया गया है. वहीं, एक-दो दिन में विद्यालय में नई वार्डन की तैनाती की जाएगी.
बता दें कि कोरुवा के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं ने वॉर्डन पर मारपीट और अभद्रता के गंभीर आरोप लगाए थे. आक्रोशित अभिभावक, छात्राओं को लेकर एसडीएम कार्यालय चकराता पहुंचे और मामले की शिकायत एसडीएम विनोद कुमार से की थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने तहसीलदार और उप शिक्षा अधिकारी को कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए थे.
छात्राओं से अभद्रता मामले में वार्डन को हटाया गया 2 सितंबर को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पहुंची जांच टीम ने छात्राओं का बयान दर्ज किया और वार्डन को मामले में दोषी पाया. जांच टीम ने वार्डन को हटाने का फैसला लिया. उप खंड शिक्षा अधिकारी पूजा नेगी दानू ने बताया कि छात्राओं और अभिभावकों द्वारा लगाए गए आरोप जांच में कुछ सही पाए गए हैं. जिस पर प्रधानाचार्य (वार्डन) को हटाया गया है. एक-दो दिनों के बाद विद्यालय में नई वार्डन की तैनाती की जाएगी.
ये भी पढ़ें:छात्राओं ने वॉर्डन पर लगाया मारपीट का आरोप, नाराज परिजनों ने किया हंगामा
उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को दी जाएगी. साथ ही एक जांच रिपोर्ट एसडीएम चकराता को भेजी जाएगी. तहसीलदार चकराता रूप सिंह ने बताया कि जांच में काफी हद तक छात्राओं के आरोप सही पाए गये हैं, जिसको लेकर वार्डन को हटाया गया है. जांच रिपोर्ट एसडीएम चकराता को सौंपी जाएगी.