देहरादून: पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कश्मीरी छात्र को प्रेम नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छात्र को देहरादून के जोगीवाली से गिरफ्तार किया गया है. इस विवाद के बाद से छात्र फरार चल रहा था.
बता दें कि गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसे लेकर देशभर में शोक और गुस्सा था, लेकिन इसी बीच देहरादून के एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र ने पुलवामा हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जो वायरल हो गई थी.
वायरल मैसेज के सामने आने के बाद हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के सामने हंगामा किया था और कश्मीरी छात्र की गिरफ्तार की मांग की थी. हालांकि इस तरह का मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने कश्मीरी छात्र को निष्कासित कर दिया था.
पढ़ें:घर में चल रही थी मेजर की शादी की तैयारी, तभी आई शहादत की खबर
वहीं कश्मीरी छात्र की देश विरोधी गतिविधियों को देखते हुए राकेश कुमार भाटिया नाम के व्यक्ति ने छात्र के खिलाफ प्रेम नगर थाने में लिखित तहरीर दी थी. इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इसी दौरान शनिवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी छात्र जोगीवाला में छुपा हुआ है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
प्रेम नगर थाना प्रभारी नरेंद्र गहलोत ने बताया कि आरोपी छात्र के खिलाफ समाज में विभिन्न वर्गों के मध्य शत्रुता, घृणा या वैमनस्य पैदा करने सम्बंधी कथन प्रसारित करने के संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था.