देहरादून:ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित विधानसभा में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड का बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने 77 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया. जिसको लेकर एक ओर जहां सरकार अपना पीठ थपथपा रही है. वहीं, कांग्रेस बजट को लेकर धामी सरकार पर निशाना साधा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बजट को आंखों में धूल झोंकने वाला बताया है. साथ ही उन्होंने कहा इस बजट में किसान और बेरोजगारों के लिए कुछ भी नहीं है. वही, पूर्व सीएम हरीश रावत ने बजट को निराशाजनक बताया है.
करन माहरा ने उत्तराखंड सरकार द्वारा पेश किया गए बजट 2022-23 को आंखों में धूल झोंकने वाला बताया है. बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए माहरा ने कहा इसमें किसानों और बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं है. सरकार ने कैबिनेट बैठक में समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया और किसानों का बकाया भुगतान भी नहीं किया गया. उसका भी बजट में कहीं जिक्र नहीं है. 200 करोड़ रुपये से अधिक का किसानों का भुगतान बकाया है, लेकिन बजट में 100 करोड़ के आसपास का ही प्रावधान किया गया है. इससे सरकार की नीयत का पता चलता है.
ये भी पढ़ें:बजट को CM धामी ने बताया 'मील का पत्थर', बोले- सशक्त उत्तराखंड के संकल्प को करेगा पूरा
करन ने कहा बजट सत्र के दौरान विभागवार चर्चा के लिए सरकार ने 2 या 3 घंटे का भी समय नहीं दिया. जबकि एक दिन में ही सभी विभागों का बजट पास कर दिया गया. इससे पता चलता है कि सरकार आंखों में धूल झोंक बजट को पास करना चाहती है. उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाया. माहरा ने कहा दरअसल सरकार नहीं चाहती थी कि विपक्ष और सत्तापक्ष के विधायक अपना समर्थन या अपना विरोध बजट सत्र के दौरान प्रकट कर सकें.