उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवा कांग्रेस की पहली कार्यकारिणी बैठक में ही दिखी गुटबाजी, पोस्टर में दिखे प्रीतम, कप्तान गायब - Veteran missing from Uttarakhand Congress poster

देहरादून में यूथ कांग्रेस की नई कार्यकारिणी बैठक में एक बार फिर से गुटबाजी देखने को मिली. दरअसल, कांग्रेस के पोस्टर में केवल प्रीतम सिंह और सुमित्तर भुल्लर की फोटो लगी थी. जबकि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी मौजूद थे. वहीं, पोस्टर को लेकर सभी नेता ज्यादा कुछ कहने से बचते नजर आए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 6, 2023, 3:48 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 3:59 PM IST

युवा कांग्रेस की पहली कार्यकारिणी बैठक में ही दिखी गुटबाजी

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ के बीच दूरी और गुटबाजी किसी से छिपी नहीं है. ताजा मामला देहरादून में आयोजित हुए युवा कांग्रेस की नवनियुक्त कार्यकारिणी की पहली बैठक का है. जहां पोस्टर में केवल चकराता विधायक प्रीतम सिंह और यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ही दिखाई दिए. जबकि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी मौजूद थे. वहीं, कार्यक्रम में ध्वजारोहण भी माहरा से नहीं, बल्कि प्रीतम सिंह ने किया. जिससे पता चलता है कि कांग्रेस दिग्गज नेता अपनी गुटबाजी युवा कांग्रेसियों को विरासत में सौंप रहे हैं.

कांग्रेस के भविष्य पर सवाल: उत्तराखंड कांग्रेस में बड़े नेता जाने अनजाने में अपनी गुटबाजी और अंतर्कलह की विरासत में युवा कांग्रेसियों को को सिखा रहे हैं. युवा कांग्रेस की नवनियुक्त कार्यकारिणी की पहली बैठक में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जिसने कांग्रेस के भविष्य पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. हाल ही में उत्तराखंड यूथ कांग्रेस चुनाव के बाद नए पदाधिकारी नियुक्त हुए हैं. अब कांग्रेस इन्हीं युवाओं के जरिए प्रदेश में युवाओं के बीच अपनी पैठ बनाने की भी सोच रही है, लेकिन कांग्रेस की यह भविष्य की राजनीति पर उत्तराखंड के बड़े कांग्रेसी नेताओं की सीख भारी पड़ती दिख रही है.

कांग्रेस की पोस्टर से करन माहरा गायब: दरअसल कार्यकारिणी की बैठक स्थल के बाहर लगे पोस्टर पर केवल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के ही पोस्टर दिखाई दिए हैं. इसमें नवनियुक्त अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के साथ केवल प्रीतम सिंह की ये फोटो युवा कांग्रेस के भीतर की गुटबाजी को बयां कर रही है. इस मामले पर प्रीतम सिंह कहते हैं कि उन्हें पोस्टर की राजनीति नहीं आती और किसने किसके साथ पोस्टर लगाए हैं, इसका उन्हें नहीं पता.
ये भी पढ़ें:जोशीमठ शहर का स्थलीय निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री धामी, रिपोर्ट का करेंगे अध्ययन

माहरा की जगह प्रीतम ने किया ध्वाजारोहण: युवा कांग्रेस की पहली कार्यकारिणी में बात केवल पोस्टर की ही नहीं है, बल्कि इस कार्यक्रम के शुरू होने से पहले ध्वजारोहण भी किया गया, जिसे प्रीतम सिंह ने किया. जबकि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी आमंत्रित थे. कार्यक्रम में पहुंचे करन माहरा ने कहा जिन उन्हें केवल आशीर्वाद देने के लिए बुलाया गया था. लिहाजा वो कार्यक्रम में पहुंचे हैं. अब इन पोस्टर्स में उनकी या दूसरे बड़े नेताओं की फोटो क्यों नहीं है ? इसका जवाब इस पोस्ट को लगाने वाले ही दे सकते हैं.

जवाब देने से बचते नजर आए सुमित्तर भुल्लर: खास बात यह है कि इस पूरे मामले पर युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के पास भी कोई जवाब नहीं था. उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह पोस्टर ऑफिशियल नहीं है. किसी कार्यकर्ता की तरफ से ऐसे पोस्टर अपनी मर्जी से बनाए गए हैं, जिसका जवाब वह नहीं दे सकते.

Last Updated : Jan 6, 2023, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details