भारत जोड़ो यात्रा के सदस्य हिमवीर की उपाधि से सम्मानित देहरादूनःकांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल उत्तराखंड के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. कांग्रेस की यह पैदल यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकली. जिसके तहत करीब 4 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा 136 दिनों में पूरी की गई. इस यात्रा में उत्तराखंड कांग्रेस के 7 पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया. जिन्हें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने हिमवीर की उपाधि से नवाजा. वहीं, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल पदाधिकारियों ने अपने अनुभव भी साझा किए.
भारत जोड़ो यात्री इशिता ने साझा किया अनुभव: भारत जोड़ो यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव इशिता ने कहा कि उनकी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की यात्रा सफल रही है. यह उनके जीवन का सबसे बड़ा अनुभव रहा. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी और असमानता का जो विचार देश की जड़ों में फैला है, उसे राहुल गांधी ने एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया है. सभी ने राहुल गांधी के साथ मिलकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा में अपना योगदान दिया है. ताकि एकता का संदेश पूरे देशभर में पहुंचाया जा सके.
हिमवीर की उपाधि से नवाजे गए भारत जोड़ो यात्रा के सदस्य: वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सभी यात्रियों को हिमालयी राज्य उत्तराखंड का गौरव बढ़ाने के लिए हिमवीर की उपाधि से नवाजा. उन्होंने कहा कि 197 भारत जोड़ो यात्रियों ने राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा कर खुद को साबित भी किया है. उन्होंने कहा कि यह गौरवान्वित करने वाली बात है कि 197 यात्रियों में से 7 यात्री उत्तराखंड से शामिल हुए थे. इस उपलब्धि के लिए सभी यात्रियों का योगदान अमित और अतुलनीय रहेगा.
ये भी पढ़ेंःAdani Crisis: कांग्रेस का आज SBI और LIC दफ्तरों के सामने प्रदर्शन, हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बहाने अडानी पर हमला
करन माहरा का कहना है कि यात्रा के दौरान कई मौकों पर उत्तराखंड कांग्रेस के पदाधिकारी यात्रा का नेतृत्व करते हुए देखे गए. जहां एक तरफ पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण को गौ सेवा दल के झंडा टुकड़ी की कमान सौंपी गई थी, वहीं वैभव वालिया को न सिर्फ एआईसीसी कांग्रेस का सचिव बनाया गया, बल्कि पूरी यात्रा में जयराम रमेश के सहयोगी की भूमिका में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.
इसके अलावा राजपाल बिष्ट, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, इशिता, मोहित उनियाल, अंकित शाह ने भी यात्रा में अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है. वहीं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी ने भी भारत जोड़ो यात्रा को डायरी के रूप में जनता तक पहुंचाने की अहम जिम्मेदारी निभाई है. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए पदाधिकारियों ने यात्रा के दौरान मिले सबक और अनुभव कांग्रेस जनों के साथ साझा किए. साथ ही इसे कभी न भूलने वाला अनुभव बताया.