देहरादूनः पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाथूराम गोडसे पर बयान के बाद सूबे में सियासत जारी है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी त्रिवेंद्र रावत के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने मामले पर कांग्रेस पर भी पलटवार किया है. जिस पर अब कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने अजय भट्ट को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग उठाई है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने एक बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार देते हैं. त्रिवेंद्र रावत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ही नहीं, बल्कि स्वाधीनता संग्राम सेनानियों और देश की आजादी के लिए लड़कर हुए शहीद सेनानियों का अपमान भी किया है. अब केंद्र में बैठे राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उनके बयान का समर्थन करते हैं. उनके बयान ने साबित कर दिया है कि बीजेपी के सभी नेताओं की मानसिकता एक जैसी है.
ये भी पढ़ेंःत्रिवेंद्र ने गोडसे को बताया देशभक्त, हरदा बोले- TSR ने क्रांतिकारियों का किया अपमान, BJP माफी मांगे