देहरादून:राजधानी में 4.55 करोड़ रुपए के जमीन फर्जीवाड़े में कांग्रेस नेता का भी नाम सामने आया है. पुलिस ने कांग्रेस नेता समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है. इस मामले पर कांग्रेस ने सफाई दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा पार्टी अपने स्तर पर इस मामले की जांच कर रही है. अगर जांच में कांग्रेस नेता पर लगे आरोपों की पुष्टि होती है तो निश्चित रूप से संगठन अपने पदाधिकारी पर उचित कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कांग्रेस कल से ही इस मामले की अपने स्तर से जांच करवा रही है. ऐसे में यदि जांच में उक्त नेता संलिप्त पाया जाता है तो उन पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा सरकार के एक मंत्री सड़क पर खुलेआम एक व्यक्ति की पिटाई कर देते हैं, लेकिन भाजपा मंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाती.