देहरादूनःरुड़की के बेलड़ा गांव में युवक की मौत के बाद उपजा विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यह मामला एक तरफ हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गया है तो दूसरी तरफ मामले में सियासत भी शुरू हो गई है. मामले को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पहले बैठक की, फिर उनका एक दल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ. यह दल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में बेलड़ा गांव पहुंचा. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
कांग्रेसियों का दल पहुंचा बेलड़ा गांवःदरअसल, आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक ममता राकेश, विधायक अनुपमा रावत, अनुसूचित जाति प्रदेश अध्यक्ष दर्शन लाल आर्य आदि बेलड़ा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने मृतक पंकज के परिजनों से मुलाकात की और अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की. इल मामले में उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और गणेश गोदियाल ने बेलड़ा गांव में दलित परिवार के साथ घटी घटना को निंदनीय बताया है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस घटना की तीखी निंदा की है. उन्होंने कहा कि बेलड़ा में जिस बर्बरता से लोगों और महिलाओं को पीटा गया, वो दुर्भाग्यपूर्ण है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष पहुंचे बेलड़ा, पीड़ित परिवार से की मुलाकात
उनका कहना है कि इस घटना को लेकर सीएम धामी से भी मिलने का प्रयास किया जाएगा. यदि ऐसा लगेगा कि सरकार पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं दिला पा रही है तो ऐसे में कांग्रेसी आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने को मजबूर हो जाएंगे. वहीं, करन माहरा ने मांग उठाई कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए.
करन माहरा का कहना है उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, क्योंकि पुलिस की मौजूदगी में पीड़ित परिवार के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना से हुई. इससे स्पष्ट होता है कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में माफिया राज चल रहा है. उन्होंने कहा कि जिस युवक की मौत हुई है, उसके पिता और महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की गई. जिसका वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है.