डोईवाला:करण बोहरा को सरकार द्वारा वन पंचायत सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर ग्रामीणों ने बोहरा का सम्मान किया. ग्रामीणों ने दूधली क्षेत्र में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया. इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि राज्यमंत्री बनने के बाद करण बोहरा ने उनके क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया है. ऐसे में अब राज्यमंत्री बनने पर वह क्षेत्रीय समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे.
वहीं, कार्यक्रम आयोजक उम्मेद बोरा ने बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर क्षेत्र की प्रतिभाओं और सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने का कार्य किया जाता है. इसी के तहत सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा पाने वाले करण बोहरा को मां कौशल्या फाउंडेशन समिति और ग्रामीणों की ओर से सम्मानित किया गया.