डोईवाला:राज्य सरकार ने करन बोहरा को वन पंचायत सलाहकार परिषद का उपाध्यक्ष बनाया है. भाजपा सरकार द्वारा दस भाजपा नेताओं को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है. जिसमें डोईवाला के रहने वाले करण वोहरा भी शामिल है. करण वोहरा के उपाध्यक्ष बनने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. करण वोहरा ने बताया कि पार्टी ने जो भरोसा उन पर जताया है उस पर वो खरा उतरेंगे और पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे. साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे.
दर्जा मंत्री करन बोहरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि वो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ही डोईवाला से विधायक हैं और वे भी डोईवाला में अनेकों विकास योजनाओं को आगे बढ़ा रहे हैं. वो भी उन्हीं के साथ मिलकर क्षेत्र में विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे और जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे. साथ ही कहा कि वो पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने साथ लेकर आगे बढ़ेंगे.