उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑल वेदर रोड निर्माण में ठेकेदारों की मनमानी, धूल और मलबे भरे रास्ते से निकलने को मजबूर कांवड़िए - हिंदी न्यूज

कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए सरकार हर प्रयास कर रही है. लेकिन, ऑल वेदर रोड का निर्माण करने वाली कंपनी के ठेकेदारों की मनमानी के चलते कांवड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ऑल वेदर रोड निर्माण में ठेकेदारों की मनमानी.

By

Published : Jul 23, 2019, 3:56 PM IST

धनोल्टी: कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन और सरकार लगातार बैठक कर श्रद्धालुओं की समस्याओं को निपटाने में लगी हुई है. वहीं, ऑल वेदर रोड निर्माण करने वाली कंपनी प्रशासन के आदेशों की अनदेखी करती नजर आ रही है. कांवड़ यात्रा का मुख्यमार्ग ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे NH-94 पर लगातार पहाड़ों के कटिंग का कार्य किया जा रहा है, जिससे कांवड़ यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ऑल वेदर रोड निर्माण में ठेकेदारों की मनमानी.

सावन के महीने में श्रद्धालु ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे NH-94 के रास्ते कांवड़ यात्रा करते है. लेकिन, ऑलवेदर निर्माण के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, ऑल वेदर रोड निर्माण को लेकर पहाड़ के कटान का काम किया जा रहा है. जिस कारण भारी मात्रा में धूल उड़ रही है. साथ ही मलबे के कारण कई जगह पर मार्ग वन-वे में तब्दील हो चुका है. जिस कारण जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के सीएस पहुंचे चीन सीमा, सिनला पास को खोलने की तैयारी

ऑल वेदर रोड के निर्माण के कारण चारधाम यात्रा तो प्रभावित हुई ही अब कांवड़ यात्रियों को भी परेशानी हो रही है. ऑल वेदर रोड निर्माण करने वाली कंपनी के ठेकेदारों की मनमानी के चलते श्रद्धालु धूल भरे रास्ते से निकलने को मजबूर हैं. साथ ही वन-वे होने के कारण लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details