उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कमलेश भट्ट के भाई ने जताया ईटीवी भारत का आभार, कहा- केंद्र से देर से आया फैसला पर दुरुस्त - Kamlesh's body will come to India soon from Dubai

गृह मंत्रालय ने विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों के शवों को वापस लाने की अनुमति दे दी है. ऐसे में अब दुबई से कमलेश का शव जल्द ही भारत आएगा.

kamlesh-body-will-come-to-india-soon
कमलेश के परिजनों ने सरकार का जताया आभार

By

Published : Apr 25, 2020, 8:47 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 8:58 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन के बीच गृह मंत्रालय ने विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों के शवों को वापस लाने की अनुमति दे दी है. विदेशों से वापस भारत लाए गए शवों की सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक कड़ी जांच की जाएगी और उसके बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं गृह मंत्रालय के नए आदेश से कमलेश के परिजनों में अपने बेटे की अंतिम झलक पाने की उम्मीद एक बार फिर कायम हुई है.

गृह मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद ETV BHARAT से खास बातचीत में कमलेश के चचेरे भाई विमलेश ने भारत सरकार, त्रिवेंद्र सरकार और ईटीवी भारत का आभार जताया है. विमलेश के मुताबिक, कमलेश के शव को भारत लाने के संबंध में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. जिसपर कोर्ट ने सरकार ने जल्द ही एडवायजरी जारी कर फैसला लेने को कहा है.

कमलेश के परिजनों ने सरकार का जताया आभार

ये भी पढ़ें:CORONA: उत्तराखंड को लेकर सीएम त्रिवेंद्र ने लिए 4 बड़े फैसले, 9 पहाड़ी जिलों के अस्पतालों में देखे जाएंगे मरीज

टिहरी के सेमवाल गांव निवासी कमलेश दुबई में काम करते थे. बीते 16 अप्रैल को हार्ट अटैक की वजह से उसकी मौत होना बताया गया है. सरकार से लाख मिन्नतें करने के बाद बेहद मुश्किल से कमलेश के शव को भारत लाया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से भारत सरकार ने शव को दोबारा वापस दुबई भेज दिया था.

कमलेश की मौत हुए 10 दिन बीत गए हैं और उसका शव अपनी देश की मिट्टी में मिलने का इंतजार कर रहा है. कमलेश के मां-पिता अपने लाल की एक झलक पाने को बेताब हैं.

Last Updated : Apr 25, 2020, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details