देहरादून: लॉकडाउन के बीच गृह मंत्रालय ने विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों के शवों को वापस लाने की अनुमति दे दी है. विदेशों से वापस भारत लाए गए शवों की सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक कड़ी जांच की जाएगी और उसके बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं गृह मंत्रालय के नए आदेश से कमलेश के परिजनों में अपने बेटे की अंतिम झलक पाने की उम्मीद एक बार फिर कायम हुई है.
गृह मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद ETV BHARAT से खास बातचीत में कमलेश के चचेरे भाई विमलेश ने भारत सरकार, त्रिवेंद्र सरकार और ईटीवी भारत का आभार जताया है. विमलेश के मुताबिक, कमलेश के शव को भारत लाने के संबंध में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. जिसपर कोर्ट ने सरकार ने जल्द ही एडवायजरी जारी कर फैसला लेने को कहा है.