उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देर रात 1 बजे दिल्ली पहुंचेगा कमलेश का शव, राज्य सरकार ने मानी परिवार की मांग - Uttarakhand News

आज देर रात एक बजे कमलेश का शव दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगा. वहीं परिवार की अपील पर त्रिवेंद्र सरकार ने कमलेश के परिवार को राहत दी है.

kamlesh-bhatt-dead-body-will-reach-delhi-at-midnight
देर रात एक बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगा कमलेश का शव

By

Published : Apr 26, 2020, 2:12 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 3:01 PM IST

देहरादून: दुबई वापस भेजे गये सेमवाल गांव के कमलेश भट्ट का शव आज रात के एक बजे अबु धाबी से भारत पहुंचेगा. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के अनुसार दुबई से एक विमान के जरिए कमलेश सहित दो अन्य शवों को दिल्ली लाया जाएगा. शव को लेने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कमलेश के परिजनों को सूचित कर दिल्ली बुलाया है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ईटीवी भरात को जानकारी देते हुए बताया है कि रात 2:30 बजे तक कमलेश का शव एयरपोर्ट से बाहर आ जाएगा. जानकारी में बताया गया कि कमलेश के शव के साथ पंजाब और केरल के भी दो शव भारत लाये जाएंगे.

पढ़ें-त्रिवेंद्र सरकार ने कमलेश के परिवार को दी राहत, शव लाने के लिए एंबुलेंस भेजेगी सरकार

वहीं कमलेश के परिजन लगातार उसके शव को कैसे घर तक पहुंचाया जाए, इसके लिए चिंतित थे. जिसके बाद परेशान कमलेश के परिजनों ने अपनी आर्थिक स्थिति सरकार को बताई थी. साथ ही परिवार ने सरकार से अपील की थी कि वह शव को दिल्ली से ऋषिकेश लाने और दाह संस्कार करने की व्यवस्था करें.

पढ़ें-दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस, जल्द लाया जाए कमलेश का शव

जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यल ने कमलेश के परिजनों की इस अपील को मान लिया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट और ओएडी डी धीरेंद्र पंवार ने परिवार को आश्वासन दिला दिया है कि वह शव को दिल्ली से ऋषिकेश लाने की व्यवस्था कर रहे हैं

Last Updated : Apr 26, 2020, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details