उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: कार्रवाई न करने पर थाना प्रभारी और उप निरीक्षक पर गिरी निलंबन की गाज - कालसी थाना न्यूज

चार पेटी शराब पकड़कर छोड़ देने का आरोप में थाना प्रभारी और उप निरीक्षक पर कार्रवाई की गाज गिरी है. शिकायतकर्ता की गुहार पर एसएसपी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई.

कालसी थाना

By

Published : Sep 29, 2019, 11:27 AM IST

विकासनगर:शराब कांड के बाद पुलिस एक्शन मोड पर है. साथ ही पंचायत चुनाव को देखते हुए जहां अधिकारियों द्वारा अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. वहीं कालसी थाने के अधिकारियों पर अवैध शराब पकड़े जाने के बाद भी कार्रवाई न करने का आरोप लग रहे हैं. शिकायतकर्ता ने इस संबंध में देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी से शिकायत की. जिसके बाद एसएसपी द्वारा थाना इंचार्ज और उप निरीक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है.

बता दें कि सूबें में पंचायत चुनाव चरम पर है. वहीं चुनाव के समय शराब बांटे जाने की खबर अकसर सामने आती रही है. जिसे देखते हुए पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है. वहीं कालसी थाने के अधिकारियों पर अवैध शराब पकड़े जाने के बाद भी कार्रवाई न करने का आरोप लग रहे हैं. शिकायतकर्ता ने इस संबंध में देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी से शिकायत की. जिसके बाद एसएसपी द्वारा थाना इंचार्ज और उप निरीक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है.
पढ़ें:कटनी के स्वदेशी विद्यालय में एक रात रुके थे बापू, शहर को दिया था बारडोली का खिताब

शिकायतकर्ता के अनुसार कालसी थाना के अन्तर्गत पुलिस ने कार से चार पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया.जिसे पुलिस ने जांच के बाद छोड़ दिया गया. वहीं, 4 पेटी शराब पकड़ कर छोड़ देने का आरोप में थाना प्रभारी विपिन बहुगुणा और उप निरीक्षक संदीप पंवार पर कार्रवाई की गाज गिरी है. एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने एसपी देहात की रिपोर्ट पर शनिवार को दोनों को निलंबित कर दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर डोईवाला कोतवाली के एसएसआई मनमोहन नेगी को एसओ बनाकर कालसी थाना भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details