उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खस्ताहाल मार्ग दे रहा हादसों को दावत, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

विकासनगर कालसी तहसील (Vikasnagar Kalsi Tehsil) को जोड़ने वाला मार्ग खस्ताहाल है. जिससे लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Vikasnagar
Vikasnagar

By

Published : Dec 26, 2021, 9:30 AM IST

Updated : Jan 18, 2022, 1:08 PM IST

विकासनगर: कालसी तहसील (Vikasnagar Kalsi Tehsil) को जोड़ने वाला मार्ग जर्जर हालत में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वो कई बार जिला पंचायत और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत करा चुके हैं. लेकिन उनकी समस्याओं पर गौर नहीं किया जा रहा है. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.

कालसी चकराता मुख्य मार्ग से कालसी तहसील को जोड़ने वाला मार्ग खस्ताहाल है. मार्ग में जगह-जगह गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. मार्ग जर्जर होने से आए दिन दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं. लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. ग्रामीण संदीप ने बताया कि इस मार्ग से कई सरकारी कार्यालय जुड़े हैं, जिनमें तहसील मुख्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज,प्राथमिक विद्यालय, उपखंड शिक्षा कार्यालय,सेवायोजन कार्यालय शामिल हैं.

खस्ताहाल मार्ग दे रहा हादसों को दावत

पढ़ें-अपनी ही विधानसभा में घिरे महेश जीना, हुआ विरोध, लगे 'GO BACK' के नारे

जहां प्रतिदिन छात्र-छात्राओं सहित आम जनता अपने कार्यों को लेकर सरकारी कार्यालय आते हैं. बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग के अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं.वहीं उपजिला अधिकारी कालसी सौरभ असवाल ने कहा कि मार्ग के संबंध में पूर्व में दो बार जिला पंचायत देहरादून और लोक निर्माण विभाग को प्रपोजल भेजा गया है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. संबंधित विभाग से वार्ता कर जिला पंचायत व लोक निर्माण विभाग को मार्ग के सुधारीकरण का दोबारा प्रपोजल भेजा जाएगा.

Last Updated : Jan 18, 2022, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details