उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: प्रशासन ने मास्क ना पहनने पर 22 लोगों के काटे चालान - अपूर्वा सिंह

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कालसी तहसील प्रशासन ने अभियान चलाया गया. जिसके तहत बिना मास्क पहने 22 लोगों के खिलाफ जुर्माना वसूला गया.

kalsi tehsil
जुर्माना वसूला

By

Published : Jul 15, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 9:48 PM IST

विकासनगर:कोरोना महामारी के कारण तहसील प्रशासन ने कालसी में अभियान चलाया. इस दौरान पहनने वाले 22 लोगों से जुर्माना वसूला गया है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि पहली, दूसरी और तीसरी बार उल्लंघन करने पर क्रमश: 100 रुपये, 300 रुपये के चालान के साथ ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

प्रशासन ने मास्क ना पहनने पर 22 लोगों के काटे चालान.

बता दें कि बुधवार को एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार कालसी मुकेश रमोला के नेतृत्व में मास्क न पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई से सहिया बाजार में मास्क न पहनने वालों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. कोविड-19 के नियमों के तहत तहसील प्रशासन ने कालसी में जगह-जगह मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाया.

पढ़ें:टिहरी: बौराड़ी पेट्रोल पंप पर आज भी पुरानी मशीनों का इस्तेमाल, लाइन में खड़े रहते हैं लोग

वहीं, इस मामले में एसडीएम कालसी अपूर्वा सिंह ने कहा कि पूरे तहसील स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. तहसील क्षेत्र में बाजार में कई स्पॉट चिन्हित किये गए हैं. जहां लोग बिना मॉस्क पहने की घूम रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना और मुकदमे की कार्रवाई भी की जाएगी.

Last Updated : Jul 15, 2020, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details