उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जर्जर हालत में कालसी चकराता मोटर मार्ग, अधिशासी अभियंता ने किया निरीक्षण

8 किलोमीटर लंबे मोटरमार्ग का निर्माण कार्य साल 2016 में शुरू किया गया था. ग्रामीणों ने मार्ग पर मानकों के अनुरूप कटिंग, सड़क की कम चौड़ाई और सड़क से मलबा खेतों में डालने सहित कई शिकायत की थी. जिसका संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग साहिया के अधिशासी अभियंता ने मार्ग का निरीक्षण किया.

kalsi chakrata motorway.
कालसी चकराता मोटर मार्ग.

By

Published : Jan 15, 2020, 6:46 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 8:03 PM IST

विकासनगर:कालसी चकराता मोटर मार्ग से शंभू चौकी ददोऊ पंजिया मोटर मार्ग पर मानकों के अनुरूप कार्य नहीं होने पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत शासन स्तर पर की. जिसका संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग साहिया के अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान मार्ग पर कई खामियां मिली, जिसपर अधिशासी अभियंता डी.पी. सिंह ने ठेकेदार को खामियां दूर करने के निर्देश दिए.

बता दें कि 8 किलोमीटर लंबे मोटरमार्ग का करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण कार्य साल 2016 में शुरू किया गया था. ग्रामीणों ने मार्ग पर मानकों के अनुरूप कटिंग, सड़क की कम चौड़ाई और सड़क से मलबा खेतों में डालने सहित कई शिकायत की थी. जिसका संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग साहिया के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बुधवार को मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें:कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों की लिस्ट जारी, इनको मिली जिम्मेदारी

वहीं ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता डीपी सिंह को मार्ग पर मोड़ की कटिंग ठीक करने और सड़क की चौड़ाई ठीक करने की बात कही. इस बीच अधिशासी अभियंता ने मार्ग को शीघ्र ही ठीक करने की बात कही. स्थानीय ग्रामीण संत राम भट्ट ने कहा कि शासन स्तर पर मार्ग की जांच के आदेश के लिए पूर्व में प्रार्थना पत्र दिया था. मानकों के अनुरूप रोड की कटिंग नहीं हुई है. मार्ग में कई जगह फाल्ट है.

Last Updated : Jan 15, 2020, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details