उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मलबा आने से कालसी चकराता मोटर मार्ग कई जगह बंद, लोगों की बढ़ी परेशानी - Kalsi Chakrata road closed

जौनसार बावर की लाइफ लाइन कही जाने वाले कालसी चकराता मोटर मार्ग मलबा आने से जगह-जगह बंद हो गया है, जिसके चलते हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है. कालसी से साहिया तक करीब 15 किलोमीटर तक हाईवे ठप है.

vikasnagar
विकासनगर

By

Published : Aug 11, 2022, 12:39 PM IST

विकासनगर:देर रात को ही भारी बारिश के चलते कालसी चकराता मोटर मार्ग पर असनाड़ी, चामडचील, जजरेड, चापनू और साहिया में जगह-जगह पहाड़ दरक रहे हैं. सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आने से जगह-जगह हाईवे बंद हो गया है. पहाड़ से आए मलबे की चपेट में एक टपरी (खोका) व एक बाइक भी आ गई. तो वहीं, एक लोडर असनाड़ी के पास सड़क पर आए मलबे मे फंस गया.

तो वहीं, जगह-जगह मार्ग बंद से कई वाहन फंसे रहे. दोपहिया वाहन चालक मलबे से अपने वाहनों को दलदल से निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करते नजर आए. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार का कहना है की मार्ग से मलबा हटवाने के लिए 5 जेसीबी मशीने लगाई गई हैं. मार्ग खोलने का प्रयास लगातार जारी है, जल्द ही मार्ग पर दोबारा से यातायात सुचारू हो जाएगा.

कालसी चकराता मोटर मार्ग कई जगह बंद
पढ़ें- उत्तरकाशी में आसमानी आफत, 24 लाख रुपए से भरा ATM बहा, 8 दुकानें भी बहीं

पुरोला में बहा ATM:उत्तरकाशी जिले के पुरोला में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है. यहां कुमोला नदी उफान पर आ गई. जिसकी चपेट में आने से आठ दुकानें बह गईं. इसके अलावा एक पीएनबी का एटीएम भी बह गया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. फिलहाल, मौके पर तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

भारी बारिश का अलर्ट: उत्तराखंड मौसम विभाग ने भी आज देहरादून और उत्तरकाशी में भारी बारिश की चेतावनी जारी है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details