विकासनगर: उत्तराखंड में बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रही है. जिसके चलते यात्रियों को परेशानी को सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में आज दोपहर बारिश के चलते अचानक जजरेड पहाड़ी से कालसी-चकराता मोटरमार्ग बाधित हो गया. मौके पर पहुंची लोनिवि की टाम ने मशीनों की मदद से सड़क पर गिरे मलबे और पत्थर को हटाना शुरू किया. वहीं, करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस मार्ग पर दोबारा यातायात सुचारू हो गया.
बता दें कि जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहा जाने वाला कालसी-चकराता मोटरमार्ग बारिश के चलते इन दिनों खतरे से खाली नहीं है. यहां जजरेड पहाड़ी का भूस्खलन क्षेत्र की जनता के लिए नासूर बना हुआ है. पिछले कई वर्षों से बरसात के दिनों में जजरेड पहाड़ी से भूस्खलन होता आ रहा है, जिसके चलते यहां कई-कई घंटों तक जाम लगा रहता है. जिसके यात्रियों के अलावा रसद वाहनों चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.