विकासनगर:प्रदेशभर में बारिश का सीजन शुरू हो गया है. इसकी वजह से राज्य के कुछ क्षेत्रों में भूस्खलन जैसी घटनाएं बढ़ने लगी हैं. वहीं विकास नगर के जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहा जाने वाला कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर भूस्खलन के कारण से बंद हो गया. इस मार्ग पर फल और सब्जी से लदे वाहन बीती देर रात से ही फंसे रहे. निर्माण विभाग की टीम ने पोकलैंड मशीन की सहायता से 13 घंटे बाद मार्ग से मलबा हटाया.
दरअसल कालसी-चकराता मोटरमार्ग पर बारिश की वजह से भूस्खलन हो रहा है. सैकड़ों वाहन इस मोटर मार्ग पर बीती देर रात से फंस गए. सेब से लदा वाहन लेकर त्यूणी से देहरादून जा रहे सतपाल राणा ने कहा कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी प्रदेश सरकार इस सड़क मार्ग की समस्याओं का स्थाई हल नहीं निकाल सकी है. यहां हमेशा भूस्खलन होता रहता है, जिसके कारण ये सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहन आए दिन फंस जाते हैं.