विकासनगर :भारी बारिश और भूस्खलन के चलते कालसी-चकराता मोटर मार्ग तकरीबन 11 घंटे बाधित रहा था. प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी द्वारा मलबा हटाया गया. अब इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है.
बता दें कि लगातार हो रही बारिश के चलते जजरेड पहाड़ी पर भूस्खलन से भारी मात्रा में मलबा कालसी-चकराता मोटर मार्ग गिर गया था. इसके चलते मोटर मार्ग 11 घंटे बाधित रहा था. जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर मार्ग को यातायात के लिए सुचारू किया गया. गुरुवार देर शाम से हो रही लगातार बारिश से मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं. आज सुबह से मार्ग पर दो जेसीबी द्वारा मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया. मार्ग खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.