विकासनगर:जौनसार बावर क्षेत्र में बीत दिनों हुई बारिश ने भारी (heavy rain in jaunsar Bawar area) तबाही मचाई थी. वहीं, पिछले दो दिनों से यहां चटक धूप खिली हुई है. जिसके चलते एक बार फिर कालसी चकराता मोटरमार्ग (kalsi chakrata motor road) पर भूस्खलन हुआ है. यहां जजरेड के पास सड़क का आधा हिस्सा देखते ही देखते खाई में समा (motor road sunk due to heavy rain) गया. जिसके चलते इस मार्ग पर आवाजाही बाधित हो गई है. गनीमत ये रही है कि जब सड़क धंस रही थी तो कोई वाहन इसकी चपेट में नहीं आया, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.
बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश ने जौनसार बावर के कई इलाकों में भारी तबाही मचाई है. यहां अमलावा नदी के उफान में आने से साहिया क्षेत्र में कृषि भूमि, मकान एवं गौशालाएं आपदा की भेंट चढ़ गईं थी. वहीं, पिछले दो दिनों से क्षेत्र में चटक धूप खिली है. जिसके वजह से पहाड़ों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई है. ताजा मामला कालसी चकराता मोटरमार्ग का है. यहां जजरेड के पास सड़क का करीब आधा हिस्सा खाई में समा गया.