विकासनगर:राज्य में मॉनसून सीजन शूरू होते ही भूस्खलन के कारण सड़क बंद होने की घटनाएं आम हैं. ऐसे में जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली कालसी चकराता मोटर मार्ग पर बीते देर रात से जजरेड की पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के कारण बंद हो गया था. जिसे लोनिवि ने तत्काल दुरुस्त कर यातायात के सुचारू कर दिया है.
बता दें कि, देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते कालसी चकराता मोटर मार्ग जजरेड पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के कारण करीब 13 घंटे मार्ग बंद रहा. जिसके बाद लोक निर्माण विभाग साहिया के कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर मार्ग खोल दिया गया है. इस दौरान देर रात तक सैकड़ों फल और सब्जी के वाहन फंसे रहे. पहाड़ी से लगातार मलबा, बोल्डर गिरने के कारण लोक निर्माण विभाग द्वारा दो पोकलैंड मशीनों को मार्ग खोलने के लिए लगाया गया था.