उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Mussoorie: मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी को दी सौगात, कालिका मंदिर विस्तारीकरण और सामुदायिक भवन का होगा निर्माण

मसूरी में स्ट्रॉबेरी बैंक क्षेत्र की जनता को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सौगात दी है. गणेश जोशी ने अपने विधायक निधि से कालिका मंदिर का विस्तारीकरण और सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पैसा दिया है. जिसके बाद आज पूर्व मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने भूमि पूजन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 18, 2023, 7:13 PM IST

मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की विधायक निधि से मसूरी स्ट्रॉबेरी बैंक क्षेत्र में कालिका मंदिर के विस्तारीकरण और सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा. भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने आज भूमि पूजन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा अप्रैल माह के अंत तक मां कालिका मंदिर का विस्तारीकरण और सामुदायिक भवन बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी.

मोहन पेटवाल और भाजपा नेता अमित भट्ट ने कहा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्ट्रॉबेरी बैंक क्षेत्र की जनता की मांग पर मां कालिका मंदिर के विस्तारीकरण और सामुदायिक भवन बनाने को लेकर विधायक निधि से ₹6 लाख 55 हजार स्वीकृत किए हैं. उन्होंने कहा गणेश जोशी लगातार क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं. पूर्व में भी सभी समुदाय धर्म के लोगों के लिए काम किया गया है.
ये भी पढ़ें:Kumaoni Holi: पहाड़ में रंग गुलाल का धमाल, खड़ी होली में थिरके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

गिरजाघर में फसाड लाइट लगाकर उसका सौंदर्यीकरण किया गया है. दूसरी ओर कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल का सौंदर्यीकरण किया गया. इसके साथ ही कई मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया गया है. इसी तर्ज पर स्ट्रॉबेरी बैंक क्षेत्र में कालिका मंदिर का विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण के साथ सामुदायिक भवन बनाने का काम शुरू हो गया. जिससे क्षेत्र की जनता में काफी उत्साहित है.

क्षेत्रीय निवासी राजेश रजोरी ने कहा उनके क्षेत्र के लोगों ने कैबिनेट मंत्री गणेश से मुलाकात कर क्षेत्र में कालिका मंदिर के विस्तारीकरण और सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की थी. जिसको मंत्री ने पूरा कर दिया है. क्षेत्र की जनता में काफी खुशी है. उनका मानना है कि गणेश जोशी जो कहते हैं, वह करके दिखाते है. इसलिए वह मसूरी से लगातार विधायक बनकर अपने क्षेत्र और प्रदेश की जनता की सेवा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details